भिलाई छवनी थाना के अन्तर्गत सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की पत्नी की सहेली ने उसकी बेटी की नौकरी वनरक्षक के पद पर लगवाने का दावा किया। इसके एवज में एक लाख सत्तर हजार रुपए की रकम की ऐठ ली। शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बैकुंठ नगर कैंप 2 निवासी अजय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी के मुताबिक उसकी किरण गुप्ता की आरोपी मोनिका सोनी उर्फ मोनिका गुप्ता से जान पहचान थी। मई 2023 में छत्तीसगढ़ वनरक्षक के पद पर भर्तिया निकली। मोनिका ने बताया कि उसके मामा डिप्टी रेंजर है। नौकरी के लिए दो लाख रुपए मांगे। उसकी बातो पर भरोशा करके बीते साल 2 जून को एक लाख रुपए नगद और 15 जून को सत्तर हजार रुपए कुल एक लाख सत्तर हजार दे दिए।