गलत विचारों से रक्षा कुसंग एवं गलत वातावरण से रक्षा का पाठ पढ़ाता रक्षाबंधन : बीके रानी
एस एन श्याम / अनमोल कुमार
पटना। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बड़ी पटन देवी पंचवटी कॉलोनी सेवा केंद्र की इंचार्ज बीके रानी ने कहा है कि रक्षाबंधन अलौकिक एवं आत्मिक रक्षा का मार्ग है। उन्होंने कहा कि गलत विचारों से रक्षा, कुसंग एवं गलत वातावरण से रक्षा का पाठ रक्षाबंधन के माध्यम से बताया जाना चाहिए।
सेंटर इंचार्ज बीके रानी ने कहा कि रक्षा सूत्र हाथों में बांधकर हमें संकेत देते हैं कि इन हाथों से कभी गलत काम ना हो, इस हाथ को मजलूम और मजबूर की रक्षा के लिए प्रयोग किया जाना चाहिए।
बहन बीके रानी ने सेंटर पर पत्रकारों से बातचीत किया। इस अवसर पर इस केंद्र की ओर से पत्रकारों के लिए रक्षाबंधन त्यौहार का आयोजन किया गया। इस क्रम में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों को राखी बांधी गई। उन्हें मिष्ठान्न, ब्रह्माभोजन कराया और सौगात भी दिया। आरोही बहन, रिचा बहन, ज्योति बहन, राकेश भाई, सुमित भाई व चंचल भाई समारोह में शामिल हुए।