नगर निगम भिलाई के नेशनल हाइवे रोड से लेकर प्रमुख सडको को कैटल फ्री बनाया जाना है। लेकिन निगम प्रशासन दो साल से शहर के एक भी सड़क को कैटल फ्री नही बना पाया है। इस वजह से बारिश के इस सीजन में शहर के सड़को पर मवेशियो का जमाव लगा हुआ है। इससे हर पर हादसे का खतरा बना रहता है। ऐसे में नगर निगम भिलाई अब फिर से पूरे शहर में रोका छेका का अभियान चला रहे है। सडको पर बैठे मवेशियो को पकड रहे है। और उनके सींग पर व गले में लाल रेडियम लगा रहे है। ताकि सडको पर जानवर बैठे या खडे रहने से वाहन चलाने वालो का आसानी से दिख जाए। इससे सडको पर होने वाले सडक दुर्घटना को रोका जा सके ।