शहर में महिलाओ से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड लिया है। आरोपी ने नेवई में 5 मोहन थाना इलाके में एक और मोटर गाडी चोरी कर लगभग 7 वारदातो को अंजाम देना कबूल किया है। उसके कब्जे से पुलिस नें सोने की करीब 6 चेन व एक लाँकेट सहित घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल सहित घटना में प्रयुक्त बरामद की है। एएसपी शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि लगातार घटनाएं सामने आने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। एएसपी क्राइम ऋचा मिश्रा ने बताया कि आरोपी की पहचान बजरंग पारा हथखोज निवासी भरत गुप्ता उर्फ राहुल उम्र करीब 26 साल के रुप में हुई आरोपी पहले भी चेन स्नैचिंग मामले में गिरफ्तार हो चुका है।