Wed. Jul 2nd, 2025

बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमला भारतीय सनातन हिंदुत्व को चुनौती : श्यामानंद

पटना: बंगलादेश में गदर के बीच अल्पसंख्यक हिंदुओं का नरसंहार, मंदिर में आगजनी, तोड़-फोड़, मार-काट भारतीय सनातन संस्कृति पर हमला है। हिंदुत्व को खुल्लम-खुल्ला चुनौती है। भारत सरकार बंगलादेश में हिंदुओं के कत्लेआम को रोकने के लिए तत्काल उचित कार्रवाई करें। कारगर कदम उठाए और हिंदू, हिंदुत्व, और सनातन की रक्षा करें। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्यामानंद महाराज ने मांग किया है कि बंगलादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं को भारत में प्रवेश दिया जाए और हिंदुत्व की रक्षा किया। बांगलादेश में अब तक 100 से अधिक हिंदू मारे जा चुके हैं। लोक गायक राहुल अनदा के घर हमला हुआ है। इस्कॉन मंदिर जला दिया गया, दो हिंदू पार्षदों को भी मार डाला गया। उपद्रवियों की भीड़ में रंगपुर सिटी के पार्षद हरधन राय हारा के घर पर हमला कर उनकी निर्मम और नृशंस हत्या कर दी गई। बंगलादेश की स्थिति बहुत ही भयावह है और वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं को जान के लाले पड़े हुए हैं।  सनातन संस्कृति के लंबरदारों से श्यामानंद ने अपील किया हैं कि वह एकजूट होकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं और बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और अनाचार के विरोध में सड़क से संसद तक प्रतिरोध करें ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply