भिलाई जामुल थाना के अन्तर्गत नगर पालिका जामुल के पूर्व पार्षद नरेन्द्र देवदास के माता पिता के साथ दंगाईपन का मामला सामने आया है। आरोपियो ने चाकू से हमला कर ख़ून में लत-पत कर दिया। पूर्व पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आपराधिक के खिलाफ धारा 115, 296, 351 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। प्रार्थी के मुताबिक सोमवार शाम के समय लगभग साढे आठ बजे मोहल्ले का आर्यन साहू अपने दोस्तो के साथ गाली गलौज कर रहा था उसे समझाकर काम पर जाने के लिए घर पर आ गया तभी उसके पिता सुरेन्द्र देवदास के साथ आरोपी आर्यन साहू और उसके पिता कृष्णा साहू ने गाली गलौज और लड़ाई झगडा शुरु कर दिया। इस बीच बचाव के लिए पहुंची उसकी माँ राधिका देवदास की पीठ पर चाकू से हमला कर दिया।