Thu. Oct 31st, 2024

मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के संस्थापक एसएस भारत तथा राष्ट्रीय अध्यक्षा मीना शर्मा के निर्देशानुसार रामु राव प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस दौरान सेक्टर पाँच कमांक्षी मंदिर सडक नंबर 2 में पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही महादेव मंदिर सडक 3 सेक्टर 5 और सेक्टर 4 गार्डन में नीम आम बेलपत्र बरगद पीपल के पौधे लगाए गए साथ ही जगन्नाथ की रथ यात्रा में सेक्टर 5 चैक 25 मिलियन चैक में भोग बाटे और आस पास मौजूद लोगो को पौधरोपण करने का प्रेरित किया।

Spread the love

Leave a Reply