Thu. Oct 31st, 2024

बिहार में अपराध परवान चढ़ा, मांगलिक कार्य को अमंगल बनाया

एस एन श्याम/अनमोल कुमार

पटना। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एक तरफ जहां जनता त्राहिमाम कर रही है, तो राजनीतिक दल रोटी सेंकने में लगे हैं तबतक सरकारी तंत्र कान में तेल डालकर सोया हैं। अपराधियों के सामने बिहार पुलिस ने घुटने टेक दिया हैं। हत्या लूट, डकैती और चैन स्नेचिंग की घटनाएं रोजमर्रे की बात बन गई है।


ताजा मामला दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र की बताई गई है, जहां लगभग 1:00 बजे एक बारात में शामिल जीजा और साला को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। उपर्युक्त घटना में दोनों की तत्क्षण मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुई जिला के मल्यपुर गांव से टुन्नू सिंह के बेटे अमित की बारात खगौल थाना क्षेत्र के रुद्र मैरिज हॉल में आया। लड़की पक्ष बक्सर जिला के बताए गए हैं। मृतक गोल्डन सिंह और सर्वेंद्र के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गोल्डन दूल्हा अमित कुमार का जीजा बताया गया है और सर्वेंद्र उसका साला बताया गया है। पुलिस के अनुसार गोल्डन अपराधी प्रवृत्ति का रहा है और हथियार तस्करी का धंधा में उसकी संलिप्तता रही है।  4 माह पूर्व उड़ीसा पुलिस उसे पड़कर ले गई, जहां से वह हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया। पटना भोजपुर और मुंगेर के क्षेत्र में हथियार तस्करी और अवैध हथियार रखने का मुकदमा उसपर दर्ज है। पुलिस के अनुसार विवाद का कारण वरमाला के समय नाच को लेकर विवाद बताया जाता है। बताते हैं कि वरमाला के समय जब कुछ अनजान लोग डांस करने लगे तो दूल्हा पक्ष दुल्हन पक्ष दोनों भौचक्क रह गया। गोल्डन सिंह ने इसे लेकर उन दोनों को नाचने से मना किया। जिससे विवाद बढ़ गया और बाद में नाचने वाले युवकों में विक्की नामक एक लड़के को लेकर आधा दर्जन से ज्यादा युवकों के साथ मैरिज हॉल पहुंचकर फायरिंग करने लगे। अंधाधुंध फायरिंग कर गोल्डन और सर्वेंद्र को गोली मार दी दोनों को छह गोली मारी गई है। पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोका भी बरामद किया । इस हत्याकांड में ऋषभ नामक युवक का भी नाम आया है ।ऋषभ के बारे में बताते हैं कि वह जमुई के मलयपुर गांव का रहने वाला है जबकि विक्की पटना निवासी बताया जाता है।
राजधानी पटना इन दोनों खासकर अपराधियों और लुटेरों का चारागाह बन गया है। पटना के एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा थानादारों को लगातार निर्देश देते हैं। उन पर लगाम कसने के हथकंडे अपनाए जाते हैं।

बावजूद इसके शहर में चेन स्नेचिंग की घटना नहीं रुक रही है। शुक्रवार को दोपहर भूतनाथ रोड में दिनदहाड़े लुटेरों ने एक महिला के गले का चेन छीन लिया। राजधानी पटना का अति विशिष्ट क्षेत्र माना जाने वाला सचिवालय और विधानसभा के पास स्थित चुनाव आयोग कार्यालय के पास दिनदहाड़े पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता उपेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी उषा सिंह के गले से बाइक सवार अपराधियों ने चैन स्नैच कर लिया। पुलिस के 112 मोबाइल को कॉल कर बुलाया गया फिर भी अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लगे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply