भिलाई सेल इस्पात संयंत्र प्रबधन द्वारा कार्यपालक निदेशक समीर स्वरुप और मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार के सेवानिवृत्ति पर भिलाई क्लब में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उन्हे निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपाल निदेशको द्वारा भावभीनी परिपूर्ण विदा दी गई। इस अवसर पर श्री दासगुप्ता ने समीर स्वरुप और श्री सुधीर कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ईडी अंजनी कुमार, एस मुखोपाध्याय अजय कुमार चक्रबती डां अशोक कुमार पंडा पवन कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ड़ाँ एम रविन्द्रनाथ सहित सेवानिवृत्त समीर स्वरुप और सुधीर कुमार अपने परिवार के साथ मौजूद थे।