दुर्ग शीतला चंडी मंदिर मंडल द्वारा वार्ड 9 गिरधारी नगर में योजना मन की बात प्रोग्राम में शहर विधायक गजेन्द्र यादव उपस्थित हुए। पूर्व पार्षद के यहां प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने सामयिक,स्थानीय नागरिक बडी संख्या में उपस्थित हुए श्री मोदी ने कहा की मन की बात का जो आत्मा है। देश में समाज में हर दिन अच्छे काम निस्वार्थ भावना से किए गए काम समाज पर सकारात्मक असर डालने वाले काम निरंतर चलते रहे। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार 3 बार प्रधान मंत्री के रुप में कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद अपना मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात फिर से शुरु किया। इस दौरान पार्षद शेखर चंद्रकार पूर्व पार्षद ज्ञानेश ताम्रकार, दिनेश, सम्भु पटेल ,गीता, सोनी, सरोज राजपूत, पूजा पटेल, मौजूद थे।