Wed. Feb 5th, 2025

सहस्त्रबाहु कल्याण समिति भिलाई के पदाधिकारियो, सदस्यों नें सांसद विजय बघेल से उनके सेक्टर 5 निवासी में मुलाकात कर उनका सम्मान किया। सहस्त्रबाहु कल्याण समिति नें पुष्प् देकर उन्हे उनकी जीत और पुनः सांसद बनने की बधाई दी। इस दौरान समाज की गतिविधिया से भी उन्हे अवगत कराया। कार्यक्रम में अध्यक्ष संतोष ताम्रकार, सचिव यशपाल ताम्रकार रामसजीवन ताम्रकार अरविंद ताम्रकार विकास ताम्रकार सहित अन्य मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply