Wed. Feb 5th, 2025

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्व विद्यालय सीएसवीटीव और सरला बिरला विश्विद्यालय SBUरांची के बीच संविदा हुआ। संविदा  पत्र पर पारिभाषिक  विवि के कुलपति प्रो. एमके वर्मा और SBUके कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने हस्ताक्षर किए। इसमें दोनो विश्ववि यालयो के बीच शोध परामर्श और शैक्षणिक अदल-बदल के बिन्दु सम्मिलित है। दोनो विवि के छात्रो को वृहद शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा। साथ ही दोनो विवि के विभिन्न विशेषज्ञों के सान्निध्य में छात्रो को नवीनतम और  किसी विषय का अध्ययन जानका रियां भी उपलब्ध हो पाएंगी। इस अवसर पर तकनीकी विवि के प्रो वीसी डाँ. संजय अग्रवाल बिजयकुमार दालान और ड़ाँ प्रदीप वर्मा मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply