अवैध रुप से गांजा बेचते हुए एक युवक को मोहन नगर थाना के पुलिस नें पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से करीब 544 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। साथ ही उनके पास से गांजा बिक्री सें मिले पैसे 2 हजार भी जब्त किया है। एसएपी अभिषेक झा नें बताया कि अनजान आदमी के सूचना पर प्रेम नगर सिकोला भाठा के पास दबिश देकर आरोपी प्रांजल मेश्राम उम्र करीब 19 साल बाम्बे आवास उरला में रहने वाला को पकड़ा गया है।