ज्वेलरी शोरुम में कामकरने वाले को चकमा देकर सोने की अंगूठी चोरी करने वाले व्यक्ति को पुलिस नें सीसीटीवी कैमरे के सहायता के आधार पर पकड लिया। चोरी के रिंग की मूल्य लगभग 52 हजार रुपए बताई जा रही है। शिकायत पर पुलिस नें धारा 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। यह घटना स्मृति नगर चौकी के अन्तर्गत माँल में स्थित रिलायंस ज्वेलरी शो रुम की है। पुलिस ने बताया कि ज्वेलरी लेने के बाहने से ज्वेलरी शो रुम से 6.21 ग्राम की रिंग चोरी कर ली है।