Wed. Feb 5th, 2025
योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न 
प्रो. (डॉ.) रवीन्द्र कुमार चौधरी पश्चिम चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित
 
बेतिया: पश्चिम चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ. जगमोहन कुमार की अध्यक्षता में एम.जे.के. काॅलेज बेतिया में सम्पन्न हुई। उपर्युक्त कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से सामान्य समिति (जेनरल बाॅडी) अध्यक्ष पद पर एम.जे.के. काॅलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रवीन्द्र कुमार चौधरी को चुना। प्रो. (डॉ.) आर.के. चौधरी ने इस दायित्व के लिए एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया एवं योग व योगासन स्पोर्ट्स के विकास के लिए सभी संभव सहयोग करने का संकेत दिया। उल्लेखनीय है कि राजकीय डिग्री कॉलेज, बगहा के प्राचार्य रहते हुए उन्होंने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के सभी संकाय के अनिवार्य विषय वैल्यू एडेड कोर्स के अंतर्गत योग प्रशिक्षक पवन कुमार के सहयोग व मार्गदर्शन में सैकड़ों छात्र-छात्राओं के योग दर्शन एवं अभ्यास की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक दोनों वर्गों का संचालन, टेस्ट व प्रतियोगिता से योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अब एम.जे.के काॅलेज में योग कक्षाओं को लेकर सूचना जारी की गई है। पश्चिम चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला सचिव पवन कुमार ने बताया कि एम.जे.के. काॅलेज, एसोसिएशन तथा अन्य सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में 17 से 21 जून तक पांच दिवसीय योग शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया है। सुबह 05:30 से 07 बजे तक नि:शुल्क योग शिविर का लाभ आमजन अधिक से अधिक संख्या में ले सकते हैं। 19 एवं 20 जून 2024 की संध्या 05:30 से 07 बजे तक योग महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।
उपर्युक्त बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्षद्वय इंदु कुमारी व कुमार शशि भूषण, सचिव पवन कुमार, संयुक्त सचिव पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सच्चिदानंद ठाकुर, कुंदन शांडिल्य, आलोका प्रसाद, अर्पित केशान व देवेन्द्र कुमार यादव शामिल हुए।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply