Wed. Feb 5th, 2025
पर्यटन को बढ़ावा देने से भारत-नेपाल मैत्री सम्बंध होंगे प्रगाढ़ : रेणु दहाल
ठोरी में भंसार (वाणिज्य) कार्यालय से भारतीय पर्यटकों को सुविधा नेपाल के पर्यटन स्थलों का भ्रमण सुगम
APNI BAT
पश्चिम चम्पारण जिला के सीमावर्ती पर्यटकों के लिए अब भिखनाठोरी के रास्ते वाहन लेकर नेपाल जाना सुलभ हो गया है। नेपाल की प्रचण्ड सरकार और भरतपुर महापालिका की मेयर रेणु दहाल के प्रयास से भारत-नेपाल सीमा स्थित भिखनाठोरी (भारत)-ठोरी (नेपाल) में वाणिज्य कार्यालय प्रारम्भ हो गया है। जिससे नेपाल के पर्यटन स्थलों तक भारतीय पर्यटक सुगमता से पहुंच सकेंगे। भारत व नेपाल मैत्री सम्बंधों को, उत्कृष्ट और प्रगाढ़ बनाया जाएगा, जिससे भारतीय पर्यटक नेपाल के दर्शनीय स्थलों तक सुगमता से पहुंच सकेंगे। नेपाली पर्यटक, भारतीय पर्यटन स्थलों का दर्शन कर सकेंगे। ऐसे ही भारत के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले पर्यटक चितवन इंटरनेशनल पार्क परसा, परसा इंटरनेशनल पार्क, नारायण घाट, विराटनगर, काठमांडू, पशुपति नाथ मंदिर का दर्शन के लिए वाणिज्य शुल्क (भंसार) ठोरी में करा सकेंगे। उपर्युक्त विचार भरतपुर महानगर पालिका की महापौर (मेयर) “विजिट भरतपुर” कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य अतिथि रेणु दहाल ने ठोरी जंगल रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नेपाल ठोरी स्थित भंसार कार्यालय से भंसार कराकर अगर कोई पर्यटक नेपाल के पर्यटन स्थलों का दर्शन करना चाहते हैं, तो वह आसानी से दर्शन कर पाएंगे। नेपाल का कोई भी पदाधिकारी व प्रशासन से उन्हें कोई असुविधा नहीं होंगी।
नेपाल के सहायक सीडीओ उत्तम धीमीरे ने कहा कि भारत-नेपाल का मैत्री सम्बंध अगर उत्कृष्ट होता है तो नेपाल के पर्यटक वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में सफारी का आनंद ले सकते हैं। ऐसे ही भारत में स्थित भितिहरवा गांधी आश्रम, रामपुरवा अशोक स्तंभ, नंदनगढ़, चानकी गढ़, सोमेश्वर मंदिर, अयोध्या, सीतामढ़ी, हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे पर्यटन स्थलों का दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि चितवन इंटरनेशनल पार्क में भारतीय पर्यटकों के लिए सफारी की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना चितवन इंटरनेशनल पार्क व परसा इंटरनेशनल पार्क एक दूसरे से सटे हुए हैं। पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के ठहरने  के लिए उत्तम व्यवस्था की जा रही है। उपर्युक्त कार्यक्रम का सफल संचालन तेजेंद्र सूबेदी ने किया। अन्य वक्ताओं में परसा जिला एसपी कुमोद डूंगेल, एपीएफ एसपी राधेश्याम आचार्य, माड़ी महानगर के प्रदेश विधायक ठाकुर प्रसाद ढकाल, ठोरी के मेयर लाल बहादुर श्रेष्ठ, भारतीय राजदूत डी.एस मीणा, भरतपुर महानगर पालिका के पर्यटन प्रमुख डॉ विश्व सुवेदी, टुरीज्म एसोसिएसन ऑफ़ बिहार के सदस्य साकेत राम, रतन कुमार यादव तथा ठोरी जंगल रिसॉर्ट के प्रबंधक धीर सिंह व सुजीत थापा, बाल कुमार बस्नेत कार्यक्रम में मुख्य हैं। इस अवसर पर भारत व नेपाल के दर्जनों जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे। नेपाल के पदाधिकारियो ने बताया कि नेपाल के पर्यटन स्थलों के दर्शन व भ्रमण के लिए उत्कृष्ट सड़क की व्यवस्था की जा रही है। भारत और नेपाल के लोगों का कहना है कि नेपाल सरकार यदि सड़क मार्ग व्यवस्थित करे तथा भारत-नेपाल संयुक्त पहल करे तो ठोरी-नारायण घाट 75 किलोमीटर 5घंटे की यात्रा एक से डेढ़ घंटे में पूरी हो जाएगी।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply