जिला निर्वाची पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने डिस्पैच सेंटर का अवलोकन किया
पोलिंग ऑफिसर का उत्साहवर्धन कर पदाधिकारियों को निर्देश दिया
बेतिया। जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक बेतिया डी अमरकेश एवं पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने बेतिया, नरकटियागंज, रामनगर एवं बगहा के डिस्पैच सेंटर का अवलोकन किया। इस दौरान जिला निर्वाची पदाधिकारी ने ईवीएम लेकर गंतव्य बूथों तक जाने वाले पोलिंग पार्टी के ऑफिसर से फीडबैक लिया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने पोलिंग पार्टी के ऑफिसर से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सफलतापूर्वक मतदान को सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिला निर्वाची पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी सहित सभी एआरओ, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।