पशु लदी 6 गाड़ी बरामद, एक दर्जन पशु तस्कर गिरफ्तार
धनहा थाना पुलिस की बड़ी कारवाई, जिला के पशु तस्करों में खलबली
बेतिया/ बगहा: पशु तस्करी पर शिकंजा कसने की दिशा में पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बगहा पुलिस के धनहा थाना की पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त किया है। गुप्त सूचना पर शुक्रवार की सुबह तुनिअहवा गांव के पास आधा दर्जन गाड़ियों पर लदे 9 पशु समेत एक दर्जन पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली कि भारी संख्या में पशु तस्कर, पशुओं को तस्करी के लिए ले जा रहे है। उपर्युक्त जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तुनिअहवा गांव में छापामारी कर सभी पशु तस्करों को गिरफ्तार करते हुए पशुओं व उसमें शामिल गाड़ियों को जप्त कर लिया है। पुलिस की जप्त गाड़ियों और पशुओं में तीन मैजिक, तीन पिकअप व 5 भैस, 3 बैल, एवं 1 गाय शामिल है। वही तस्करों की दो बाईक अपाची एवं प्लेटिना भी जप्त है। गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के पडरौना थाना क्षेत्र के सिधवा गांव निवासी इरफान अली, कृष्णा कुशवाहा, गंगेश कुशवाहा, धनहा थाना क्षेत्र के सहज टोला गांव निवासी अजरुदीन गद्दी, बहेलिया गांव के राजू अल्ली, शेख टोली गांव निवासी बाबू आलम, बसाहिया के फिरोज आलम, अफजल अल्ली, कटकुइया गांव के अविनाश कुमार, बिहार के नदी थाना क्षेत्र के नैनहा गांव निवासी भगन राम, रामलखन राम, चौतरवा थाना क्षेत्र के रतवल गांव निवासी सोनू कुमार शामिल है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से जिला के पशु तस्करों में खलबली व चर्चा का बाजार गर्म है।
कुछ दिनों पूर्व पशुओं के साथ पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार किया
धनहा थाना पुलिस पशु तस्करों पर शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। विगत दिनों 4 अप्रैल 2024 को आधा दर्जन पशुओ समेत तीन पशु तस्करों की गिरफ्तारी पुलिस ने किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस तरह की कार्रवाई होने के बाद पशु तस्कर अपना रास्ता बदलकर तस्करी का काम करते रहे। फिर कुछ दिनों बाद यह मामला पुराना होने पर तस्कर पुराने ढर्रे पर चलने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया।