Tue. Jul 1st, 2025

सडक हादसे में ट्रक का हेल्पर गंभीर रुप से घायल हो गया है। शिकायत पर पुलिस ने वाहर के खिलाफ अपराध दर्ज कायम किया है। यह घटना पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास के है। मिली जानकारी के मुताबिक रीवा एमपी के रहने वाले सचिन गोस्वामी मंगलवार को रात ट्रक ड्राइवर के साथ नागपुर से ट्रक लेकर रायपुर के ओर जा रहा था। इस दौरान पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास ऊपर ट्रक खराब हो गया। हेल्पर ट्रक को देखन के लिए नीचे उतरा। तभी पीछे से आ रहे दुसरे गाडी अपने चपेट में ले लिया। यह हादसे में हेलपर के पैर को  अनजान आदमी ट्रक से कुचल कर भाग गया।

Spread the love

Leave a Reply