महिला बैरक में महिला की संदिग्ध मौत, पुलिस वालों में मची खलबली
एसपी बेतिया डी अमरकेश रक्षात्मक मुद्रा में, कहा जांच होगी
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना के महिला बैरक में पुलिस अभिरक्षा में महिला की संदिग्ध मौत की ख़बर है। बताया गया है कि रविवार को पुलिस ने बहू की हत्या के आरोप में शंभा देवी को महुआवा से गिरफ्तार किया। उसे महिला हाजत की जगह महिला बैरक में रखा गया। उसे महिला बैरक में क्यों रखा गया..? सोमवार को 10 बजे बाद आरोपी शंभा को न्यायालय को सुपुर्द करने के लिए बेतिया भेजने की तैयारी रही, इसके लिए कमान भी कट गया। गिरफ्तार आरोपी को यूं ही छोड़ दिया गया, उसकी पहरेदारी बिना छोड़ दिया गया, पुलिस का कहना है कि अचानक अंदर से दरवाजा बंद कर अपने साड़ी को गले से कस पंखे में महिला झुल गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी ख़बर मिलने पर सरकार-प्रशासन और जनता की कड़ी मीडिया को बाद में ख़बर दी गई। पूरे प्रकरण में पुलिस की कर्त्तव्यहीनता परिलक्षित है। हालाकि एसपी बेतिया डी अमरकेश ने मीडिया को बताया कि एफएसएल जांच कराई जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार महिला शिकारपुर थाना में कांप रही थी। उसे अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सा उपरांत न्यायालय को सुपुर्द किया जाना था। इस बीच उपर्युक्त खबर मिली कि आरोपी ने आत्महत्या कर लिया। अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने की आवश्यकता है। कौन कौन व्यक्ति उस दौरान आए गए। प्रबुद्धजनों की माने तो दाल में कुछ तो काला है।