Sun. Sep 14th, 2025
भारतीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नरकटियागंज के शहंशाह ने परचम लहराया
नरकटियागंज : नरकटियागंज वार्ड संख्या 03 निवासी सेवानिवृत प्रधान शिक्षक महम्मद रिजवानुल्लाह के पुत्र शहंशाह संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा परिणाम में सफल घोषित हुए हैं। महम्मद रिजवानुल्लाह और शहंशाह के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। शहंशाह की प्रारंभिक शिक्षा लोटस पब्लिक स्कूल नरकटियागंज से हुई। छात्र जीवन से पढ़ाई, लिखाई और भाषण कला में निपुण शहंशाह ने पूत के पांव पालने में को चरितार्थ किया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply