भारतीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नरकटियागंज के शहंशाह ने परचम लहराया
नरकटियागंज : नरकटियागंज वार्ड संख्या 03 निवासी सेवानिवृत प्रधान शिक्षक महम्मद रिजवानुल्लाह के पुत्र शहंशाह संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा परिणाम में सफल घोषित हुए हैं। महम्मद रिजवानुल्लाह और शहंशाह के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। शहंशाह की प्रारंभिक शिक्षा लोटस पब्लिक स्कूल नरकटियागंज से हुई। छात्र जीवन से पढ़ाई, लिखाई और भाषण कला में निपुण शहंशाह ने पूत के पांव पालने में को चरितार्थ किया है।