बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत कार्यपालक अभियंता बगहा-1 के कार्यालय का औचक निरीक्षण अधीक्षण अभियंता, कार्य अंचल, ग्रामीण कार्य विभाग बेतिया अनील कुमार ने किया। इस क्रम में श्री कुमार ने उपस्थित अभियंताओं एवं कर्मियों को तल्ख़ अंदाज़ में कहा कि ससमय कार्यालय में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एक बैठक कर विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की क्रमवार समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कई योजनाओं में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर मनीष कुमार कार्यपालक अभियंता, रवि चौधरी सहायक अभियंता, अवधेश कुमार सहायक अभियंता व कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
।