चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन, चुनाव कार्यों को ससमय निष्पादित करना सुनिश्चित करें: दिनेश कुमार राय

बेतिया। जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने जिला निर्वाचन शाखा का औचक निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न सम्पन्न कराना है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सभी कार्यों को ससमय निष्पादित करना है। कार्यों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि आयोग को ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। सभी संचिकाओं एवं अभिलेखों को अद्यतन रखा जाय। निर्वाचन शाखा के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी गोपनीयता बनाये रखेंगे। अनाश्यक रूप से लोगों का जमावड़ा कार्यालय में नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर विनोद कुमार, उप निर्वाची पदाधिकारी लालबहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी यशलोक रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post Views: 214