बिहार में एक और सीट पर रोचक मुकाबला की संभावना
रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना: बक्सर में पिछले कई महीने से आनंद मिश्र लोगों से मिल रहे हैं। माना जाता रहा कि उन्हें भाजपा से टिकट मिल सकता है, अलबत्ता उनकी जगह भाजपा ने मिथलेश तिवारी पर विश्वास किया है। ऐसे में आनंद मिश्र ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। आनंद मिश्र के अनुसार “कुछ लोगों के कारण बीजेपी की सदस्यता नहीं मिल पाई, लेकिन अब बक्सर से वापसी संभव नहीं है। बता दें कि आनंद मिश्रा ने बीजेपी से टिकट मिलने की आस में वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) लिया। आनंद मिश्रा 2011 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी रहे हैं।
2011 बैच के आईपीएस रहे आनंद मिश्रा मूल रूप से भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसौंडा गांव निवासी हैं। हालांकि उनका पूरा परिवार कोलकाता में रहता है। आनंद मिश्र की शिक्षा दीक्षा भी कोलकाता में ही हुई। केवल 22 वर्ष की आयु में आईपीएस बन कर सुर्खियां बटोरनेवाले आनंद मिश्रा असम के लखीमपुर में एसपी के रूप में तैनात रहे, जहां उनकी गिनती तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी के रूप में होती रही। बीजेपी से टिकट मिलने की आस में उन्होंने जनवरी 2024 में वीआरएस ले लिया। इसमें उन्हें निराशा हाथ लगी और बीजेपी से टिकट नहीं मिला। ऐसी परिस्थिति में आनंद मिश्रा बक्सर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकने को तैयार हैं।