Sat. Jul 27th, 2024
दर्जनों असामाजिक तत्वों  के नाम गुंडा पंजी में, 02 के विरुद्ध सीसीए, 6 व्यक्ति पर धारा 110 व 1110 के विरुद्ध 107 की कार्रवाई का प्रस्ताव प्रेषित
जय नारायण/बबलू कुमार पटेल
बेतिया/ मझौलिया : आसन्न लोकसभा चुनाव व आदर्श चुनावी आचार संहिता के दृष्टिगत मझौलिया थाना पुलिस सख्त है। थाना क्षेत्र से सटे सभी सीमा क्षेत्र में पुलिस चेक पोस्ट, सुरक्षाकर्मी एवं प्रत्येक पदाधिकारियों के साथ नाकाबंदी कर सघन जांच अभियान संचालित कर रही है। उपर्युक्त जानकारी मझौलिया थाना अध्यक्ष सह  इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक 1110 लोगों पर दंडात्मक निषेधज्ञा कानून 107 अंतर्गत कार्रवाई की गई है। 01 दर्जन लोगों पर गुंडा पंजी में एवं 110 असामाजिक  उपद्रवी तत्वों, 6 के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव जिला के वरीय पदाधिकारी को भेजा गया है। पुलिस पूर्णरुप से थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र, चौक चौराहो, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएमपी कमांडों एवं पर्याप्त मात्रा में पुरुष महिला पुलिस बल तैनात की गई है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों से अपील किया है कि ऐसी कोई भी काम नहीं करें, जिससे बाध्य होकर पुलिस को एक्शन में आना पड़े। आचार संहिता को देखते हुए संयम बरतने  की आवश्यकता है। थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकें पूर्वी एवं पश्चिम चम्पारण के बॉर्डर माधोपुर, श्रीपुर चौक, पिपरपाती पुल, अवहर कुड़िया, तिवारी टोला का पुल व महना चौक की नाकाबंदी की गई है। वरीय पदाधिकारियों के आदेश अनुसार लगातार कार्रवाई की जा रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply