नरकटियागंज। नगर परिषद के एक मुहल्ले से अपहृत किशोरी की बरामदगी शिकारपुर पुलिस ने कर ली है। उसकी बरामदगी भसुरारी गांव से की गई है। उसके अपहरण में शामिल युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह पूजा के लिए जाने के क्रम में उसका अपहरण कर लिया गया। किशोरी के माता पिता की शिकायत पर अपहर्ता के मोबाइल नंबर को सर्विलेंस पर लिया गया। टावर लोकेशन के आधार पर किशोरी की बरामदगी कर ली गई। परंतु आरोपी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि अपहृत किशोरी की बरामदगी के बाद उसका बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय में भेज दिया गया है। न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।