महोदीपुर खैरवाटोला में आगलगी आधा दर्जन परिवार की खुशियां गम में बदली
बब्लू कुमार पटेल
मझौलिया : प्रखंड क्षेत्र के महोदीपुर, खैरवा टोला, वार्ड नंबर 1 में बुधवार को अचानक आग लग गई। आगलगी की घटना में नसीरूद्दीन शाह, जहीरुद्दीन अंसारी, तौकीर आलम, मजीद अंसारी, अवसीर अंसारी के साथ लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों का घर तब्दिल ए ख़ाक हो गया। आगलगी में कई बाइक, साइकिल, आनाज (खाद्यान्न), कपड़ा, नगदी, गहना (आभूषण) व लाखों रुपए मूल्य की सामग्री जल कर राख हो गई। आगलगी की उपर्युक्त घटना पीड़ित परिजन बदहाल हैं। आग ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के घर को अपनी आगोश में समा लिया। बताया गया है कि घर में लड़की का निकाह बाद ईद तय है। ईद और शादी की तैयारी पर आग ने पानी फेर दिया है। गौरतलब है कि रमजान का महीना है और ईद की तैयारी के लिए भी लोग सामान खरीद कर घर में रख रहे हैं। अचानक आग लगने से उन लोगों का घर बुरी तरह से जल गया है। जिससे बच्चे और परिजनों की खुशियां गम में बदल गई हैं। ग्रामीण और अग्निशमन दल की लाख कोशिश के बाद, जब आग पर काबू पाया गया, तबतक सबकुछ ख़ाक व राख बन चुका था।