Tue. Jul 1st, 2025

धनेश्वर कुमार

गौनाहा/बेतिया: बेतिया पुलिस अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव में जंगली सुअर के हमला में चार लोग घायल हो गये है। वन विभाग को सूचना मिलते ही वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर गौनाहा रेफरल अस्पताल में घायलों की चिकित्सा करा रहे है। घटना के बारे में बताया गया है कि पुरैनिया निवासी मनोज महतो की दस वर्षीय पुत्री सीता कुमारी के घर में बकरी बांधने के क्रम में अचानक जंगली सुअर ने हमला कर दिया। जंगली सुअर झपट्टा मारकर सीता कुमारी को घायल कर दिया। भागने के क्रम में जानवर ने आंचल कुमारी व नंदनी कुमारी को घायल कर दिया। ग्रामीण नंदकिशोर की पत्नी भी जंगली सुअर के हमले से घायल हो गई। लोगों के शोर मचाने पर जंगली सुअर जंगल में प्रवेश कर गया। घटना के बाद गांव में भय व्याप्त है। वीटीआर मंगुरहा रेंज के रेंजर सुनील कुमार पाठक के अनुसार घटना की सूचना पर कर्मियों को भेज कर घायलों की चिकित्सा कराई गई है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply