Fri. Oct 18th, 2024

अलका ने सफलता का श्रेय माता-पिता-गुरुजन को दिया, रोल मॉडल बनी अलका 

बबलू कुमार
 मझौलिया: मझौलिया प्रखंड के नौतन खुर्द पंचायत स्थित बेखबरा निवासी जग प्रसाद चौरसिया की पुत्री अलका रानी ने 455 अंक प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया है। उसने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजन को दिया। अलका ने बताया कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। अलका रानी ने बताया कि उसका लक्ष्य पढ़ लिख कर डॉक्टर बनना है। उसकी माता प्रमिला देवी एक गृहणी, पिताजी किसान तथा उसका एक भाई इंटर का छात्र है। उसने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा आरके इंटरनेशनल हाई स्कूल मझौलिया में हुई है। मैट्रिक की पढ़ाई राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठियावृत्त बैठनिया से हुई है। पंचायत के मुखिया सौदागर साह ने अलका रानी को बधाई देते हुए उसके पठन-पाठन में हर संभव सहयोग का विश्वास दिया तथा कहा कि पंचायत स्तर पर उसके माता-पिता सहित उसको सम्मानित किया जाएगा। आरके इंटरनेशनल हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश कुशवाहा ने कहा कि अलका रानी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। सबने उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। अलका रानी के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी जहां तक पढ़ना चाहेगी हम लोग पढ़ाएंगे। अलका रानी की सफलता से क्षेत्र में प्रसन्नता है, क्षेत्र की बेटियों की रोल मॉडल बन गई है अलका।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply