Sun. Sep 14th, 2025

बिहार कांग्रेस-राजद में बातचीत बंद, 6 सीटों के ऑफर से कांग्रेस नाराज़ 

बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर इंडी गठबंधन में एक दरार फिर नजर आती रही है। सूत्रों के अनुसार बिहार में इंडी महागठबंधन नाजुक स्थिति में है। विगत दो दिनों से कांग्रेस-राजद में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत की कोई पहल नहीं हुई है। बताया गया है कि इंडी गठबंधन बिहार में लगभग बातचीत बंद है। राष्ट्रीय जनता दल के 6 सीटों का ऑफर देने के बाद कांग्रेस से अबतक कोई संपर्क नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार बुधवार राजद और कांग्रेस दोनों के शीर्ष नेतृत्व की भेंट हो सकती है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी को राजद ने 6 सीटों का ऑफर और प्रत्याशी को पार्टी सिंबल देने से खफा है। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि महागठबंधन में उसे न्यूनतम 9 सीटें मिलें, जिसमें कटिहार, पूर्णिया और औरंगाबाद शामिल है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पूर्व विधायक अवधेश राय बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार होंगे। भाकपा महासचिव डी राजा ने शुक्रवार को यहां यह घोषणा किया है कि उनकी पार्टी बिहार लोकसभा की 40 सीट में ‘‘कम से कम एक और सीट’’ चाहती है, लेकिन उन्होंने इस बारे अधिक खुलासा नहीं किया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply