किन्नरों ने गरीब मुसहर टोली में 500 से अधिक बच्चे व किशोर को रंग गुलाल व पिचकारी उपलब्ध कराया
समस्तीपुर/पटना। बिहार प्रदेश अंतर्गत समस्तीपुर जिला में किन्नर समाज के सामाजिक संगठन ‘दीदी फाउंडेशन’ के तत्वाधान में विभूतिपुर प्रखंड के आलमपुर कोदरिया मुसहर टोली में उमंग व रंग के महापर्व होली के शुभ अवसर पर 500 से अधिक बच्चों व किशोर को रंग, (अबीर) गुलाल और पिचकारी वितरीत किया गया। उपर्युक्त समाज ने होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया। किन्नरों के होली मिलन समारोह का उद्घाटन एनजीओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने किया। ‘दीदी फाउंडेशन’ की अध्यक्ष सुमन किन्नर ने आगत अतिथियों का स्वागत गुलाल लगाकर किया , जबकि अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में ‘आस वेलफेयर सोसाइटी’ के सचिव मनीष कुमार, पर्यावरण प्रेमी सह सामाजिक कार्यकर्ता चंदन यादव, सीसा किन्नर, गुंजन किन्नर, पूजा किन्नर, सपना किन्नर, एहसान अहमद, अरविंद सिंह व कई अन्य लोग होली मिलन समारोह में शामिल हुए। होली मिलन समारोह को मीम्मी ओपी सम्बोधित करते हुए सुमन किन्नर ने कहा कि होली सामाजिक सद्भाव का पर्व है। गरीबी बों के कारण कोई होली के पर्व से वंचित नहीं रहे, इसलिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है गरीब बस्ती में रहने वाले बच्चों व किशोरों के साथ होली मनाते हुए, सुमन किन्नर ने स्वयं को सौभाग्यशाली बताया।
रिपोर्ट अनमोल कुमार