Wed. Jul 30th, 2025

पटना। श्रीमहाकाल भैरव अखाड़ा संघ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोलंकी ने अनमोल कुमार को बिहार प्रदेश श्रीमहाकाल भैरव अखाड़ा संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया। श्री कुमार को धर्म संरक्षण, संतों एवं सनातन धर्म रक्षार्थ, राष्ट्र और समाजहित मे कार्य करने, बेटी बचाओ बेटी बचाओ, जनहित में काम करने के लिए अधिकृत किया गया। इसके साथ ही प़देश कार्यकारिणी के गठन के लिए भी प़ाधिकृत किया गया।

श्री कुमार को श्रीमहाकाल भैरव अखाड़ा संघ का प़देश अध्यक्ष बनने पर एसएन श्याम, भोला प़साद, पवन कुमार मिश्रा, जय कुमार, अंकेश कुमार ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोलंकी को भी बधाई दिया है

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply