पटना। बिहार राज्य के पटना जिला अंतर्गत फतुहा स्थित कबीर मठ के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने गरीबों को नि:शुल्क न्याय दिलवाने 51 बार रक्तदान कर चुके समाज सेवा के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले समस्तीपुर जिला के दूधपुरा निवासी प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के संस्थापक सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू को मोमेंटो चादर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रेम युथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार ने संजय को प्रदान किया। पूरे देश 11 राज्यों से आए 300 से अधिक युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तिय के बीच यह सम्मान प्रदान किया गया। 16 से 20 मार्च 24 तक आयोजित इस शिविर में विश्व युवक केंद्र के उदय शंकर पूर्व मंत्री संजय पासवान वर्तमान मंत्री रत्नेश्वर सदा के अतिरिक्त महाराष्ट्र के करीम बानो, उड़ीसा के संग्राम, हरियाणा के रणजीत सिंह, विक्रम जयनारायण निषाद, केशव कुणाल, रवि प्रकाश, पश्चिम बंगाल के सुबीर गोपी कुमार, मध्य प्रदेश की गंगा कबीर मठ के संचालक व्यास मुनि, नालंदा के दीपक कुमार, रोहित कुमार, पूसा के सुधांशु व कई लोग उपस्थित रहे। समस्तीपुर के सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि बुद्धिजीवी एवं अधिवक्ताओं ने इस सम्मान पर शुभकामना संदेश भेजते हुए कहा है कि यह जिला के लिए गौरव की बात है ।