Sat. Sep 13th, 2025

विव्श्र के महान धर्मो में शामिल क्रिच्श्रियन धर्म के स्थापक ईशु ख्रीस्त के जन्म दिवस 25 दिसंबर को पूरे विव्श्र में क्रिसमस पर्व के रुप में मनाया जाता है। सामान्यतः क्रिसमस का उत्सव कुछ ऐसे मनाते है। जैसे कि आनंद प्रमोद में लीन होकर पसंदीदा भोजन का आनंद लेकर , गाने बजाने के साथ डांस करके आतिशबाजी करके घर तथा चर्च को रोशनी सें सजाकर कई जगह की महफिल लगाकर आदि और कई जगह पर ईशु के जीवन प्रसंगो की प्रदर्शनी भी देखने में आती है। कई लोग चर्चो में जाकर उनसे प्रार्थना करते है। भले ही हम यह सब करके पर्व का आनंद ले लेकिन इस पर्व की गरिमा तथा पवित्रता इस पर्वके रहस्य तथा इसके दिव्य संदेशो को ध्यान में रख कर हमें इसे मनाना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply