मझौलिया से बबलू कुमार पटेल की रिपोर्ट
पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा स्थित पिपरपाती मुख्य सड़क में बीती रात अनियंत्रित सीमेंट लदा ट्रक, एक झोपड़ीनुमा घर में घुस गया। इस दुर्घटना में गृह स्वामी अमीरका राम की मौत हो गई। मृतक के परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है। मृतक के पुत्र अशोक राम ने बताया कि वे लोग दूसरे घर में रहे, तभी अचानक बड़ी तेज आवाज हुई। उसके बाद देखा कि उनके घर में सीमेंट लदा ट्रक घुस गया है। उसी घर में उनके पिताजी सोए अवस्था में बुरी तरह दब कर मर गये। घर में रखा एक बाइक समेत अन्य सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सुचना पर पहुंची मझौलिया थाना पुलिस जेसीवी से दबे शव को निकाला। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक की पहचान हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नम्बर 23 निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है। बता दें कि मृतक के पौत्री का विवाह 15 मार्च 2024 को होना सुनिश्चित था और घर मौत से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।