Thu. Feb 6th, 2025
भारी वाहनों बस ट्रक टैंकर की निविदा 25.30 लाख में हुई। वाहन से 90 रुपये प्रति वाहन वसूलने हैं।
जिप, टेक्सी, मिनी बस से नगर परिषद् वाहन कर/वाहन पार्किंग शुल्क की निविदा 14.05 लाख में हुई। ई रिक्शा 10 रुपए, टेंपू 18 रुपए व अन्य वाहन 35 रुपए वसूले जाएंगे। व्यावसायिक ट्रेक्टर से नगर परिषद् वाहन कर/वाहन पार्किंग शुल्क की निविदा 12.05 लाख में हुई। उनसे 40 रुपए प्रति ट्रैक्टर वसूलने हैं। तीनों निविदा ललन कुमार ने लिया है। बाजार हाट की निविदा 12.60 लाख रुपए में हुई। विजय पंडित के नाम बंदोबस्त हुई। पोखरा चौक स्थित शौचालय की निविदा 82000 रुपए, शिवगंज चौक स्थित शौचालय 2.38 रुपए में हिमांशु कुमार चौरसिया को स्वीकृत हुई। हरदिया चौक स्थित शौचालय 86500 लाख रुपए में सुनील कुमार मिश्र, ब्लॉक के पास साईकिल स्टैंड / मोटर साईकिल 45500 रुपए में निविदा सुनील कुमार मिश्र को स्वीकृत हुई। इस प्रकार नगर परिषद नरकटियागंज को सैरात बंदोबस्ती से 68.54 हज़ार रुपए राजस्व प्राप्त होंगे। वध कर की निविदा पूरी नहीं की जा सकी।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply