Mon. Sep 15th, 2025

महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय में एक्सटेंशन काउंटर खुलेगा

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय में 18 मार्च 2024 को एक्सटेंशन काउंटर का शिलान्यास वाइस चांसलर करेंगे। एक प्रेस वार्ता में एमजेके कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ.) सुरेंद्र प्रसाद केसरी ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि अब बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर का एक्सटेंशन काउंटर कॉलेज परिसर में खुलेगा। अब बेतिया और चम्पारण के विद्यार्थियों को 150-250 किलोमीटर की दूरी नहीं तय कर मुजफ्फरपुर नहीं जाना पड़ेगा। एक्सटेंशन काउंटर स्थापित होने से बिचौलियों के चक्कर में नहीं पडना होगा। विश्वविद्यालीय सुविधा एमजेके कॉलेज में उपलब्ध रहेगी। की मिलेगी। इस अवसर पर डॉ अविनाश कुमार ने कहा कि वाइस चांसलर से इसकी मौखिक सूचना मिल चुकी हैं तथा आगामी 18 मार्च 2024 को एक्सटेंशन काउंटर का शिलान्यास किया जाएगा।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply