Thu. Feb 6th, 2025
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत गोपालपुर थाना के दुःखीछापर गांव में बिजली के पोल गाड़ने से मना करने पर एक व्यक्ति को मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया है। घायल हरेन्द्र यादव(52) की स्थिति चिंता जनक बताई जा रही है। उनकी चिकित्सा गवर्नमेंट मेड़िकल कॉलेज सह अस्पताल में की जा रही है। फिलहाल बेतिया में हरेंद्र यादव वेंटिलेटर पर जीवन व मौत बीच झूल रहा है। घटना छह मार्च की सुबह लगभग सात बजे की बताई गई है। थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि मामले में जख्मी की पत्नी फुलकली देवी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। नामजद लोगों में सरगटिया पंचायत के पूर्व मुखिया पति सह दुःखीछापर के निवासी इनरमन दास, उनके पुत्र राकेश दास, उसके सहयोगी बिजली यादव,कृष्णा यादव, विनय यादव व कमलेश यादव शामिल है। घायल की पत्नी ने बताया है कि सरगटिया पंचायत के पूर्व मुखिया पति सह दुःखीछापर निवासी इनरमन दास ने उनके खेत में बिना पुछे बिजली का पोल गडवा दिया गया। जिसकी जानकारी होने पर पति के साथ खेत में गई, जहां पहले से मौजूद आरोपियों ने उनके पति को काफी बेरहमी से पीटा दिया। जिससे वे बेहोश होकर गिर गए। उनका एक तरफ का अंग निष्क्रिय हो गया है।अचेतावस्था में उन्हे इलाज के लिए रक्सौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुधार नहीं होने पर जीएमसीएच, बेतिया में वेंटिलेटर पर इलाजरत है। पुलिस मामले मेंं एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही  है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply