Wed. Feb 5th, 2025

नेपाल के नवल परासी जिला के बेलटारी थाना क्षेत्र में शव बरामद

नेपाल के बेलटारी थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर परिजनों को सूचित किया 

नरकटियागंज अनुमंडल के लौरिया थाना अंतर्गत बसवरिया देवराज के घुसुआ टोला में पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। खबर है कि लौरिया थानाक्षेत्र के देवराज के बसवरिया पंचायत के घुसूआटोला के एक युवक का शव नेपाल के नवलपरासी जिला के बेलटारी थानाक्षेत्र स्थित बड़ी नहर से बरामद हुआ है।
शव की शिनाख्त मजीद आलम के पुत्र अबबु मियां उर्फ़ सफेद मियां (30 वर्ष) के रुप में हुई है। मृतक के पिता मजीद आलम ने बताया कि उसका पुत्र बीते 2 मार्च 2024 को गांव के इस महम्मद के पुत्र आजाद मियां के साथ  नेपाल के मदार मेला घूमने गया। इधर आजाद दूसरे दिन ही घर वापस लौट आया और उनका पुत्र उसके साथ नहीं वापस लौटा। पूछने पर आजाद ने सही ढंग से कोई बात नहीं बताया।
मृतक के पिता ने सम्बंधियों और पूर्व में वह जहां कार्य करता था, उन सभी जगहों पर जानकारी किया, तीन दिन बाद उसका जैकेट आजाद ने सौंपा और बोला की जैकेट उसी ने दिया, बाद में पुछताछ व जनप्रतिनिधि के यहां गुहार लगाने पर भी कुछ नहीं बताया। अपने स्तर से  उन जगहों पर भी पुत्र नहीं गया। इधर 8 मार्च को मेरे मोबाइल फोन पर नेपाल देश के बेलटारी प्रहरी इंचार्ज (थाना प्रभारी) ने मुझे बताया गया कि आपके पुत्र का शव तालाब से बरामद हुआ है, जहां मैं और मेरे परिजन नेपाल से कागजी खानापूर्ति कर शव को शनिवार को लाया गया है। उन्होंने बताया कि नेपाल के थाना में मैने 3 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। तीन व्यक्तियों द्वारा मेरे पुत्र को एक सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है। विदित हो कि अब्बू पांच भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा भाई था। और मृतक के छोटी बहन जो बहनों में सबसे बड़ी थी उसकी शादी मई महिने में तय थी।मृतक को दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। इधर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें भी इसकी जानकारी मिली है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply