गंडक दियारा क्षेत्र में सब्जी उत्पादन के सर्वेक्षण और दस्तावेजीकरण के लिए वैज्ञानिकों का निरीक्षण सम्पन्न
वैज्ञानिकों ने विभिन्न प्राकृतिक कृषि पद्धतियों का सुझाव व परामर्श सब्जी उत्पादक किसानों को दिया
पटना: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के वैज्ञानिकों की एक टीम ने दियारा भूमि कृषि प्रणाली के सर्वेक्षण और दस्तावेजीकरण के लिए बिहार के हाजीपुर के तंगैल घाट के पास गंडक दियारा क्षेत्र का अवलोकन किया। उन्होंने सब्जी उत्पादन (उगाने) के विभिन्न पहलुओं जैसे आदान आवश्यकताओं, सिंचाई और उर्वरक अनुप्रयोग प्रक्रिया, उत्पादन की स्थिति, बीमारी, कीट संक्रमण और स्वदेशी तकनीकी पद्धतियों की जानकारी से सब्जी उत्पादक किसानों को अवगत कराया। टीम ने प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए कीड़े, मिट्टी और जल का नमूना एकत्र किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने उत्तम खाद्य गुणवत्ता युक्त सब्जी उत्पादन को विभिन्न प्राकृतिक कृषि पद्धतियों का सुझाव व परामर्श सब्जी उत्पादक किसानों को दिया। कृषि वैज्ञानिकों की टीम में डॉ. अमिताभ डे प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. टी.के. कोले वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ. रचना दूबे वैज्ञानिक एवं डॉ. अकरम अहमद वैज्ञानिक शामिल रहे।