इंडी गठबंधन लालटेन के भरोसे, एनडीए बिहार की 40 के साथ देश में 400 जीत जीतेगा
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने 109 किलोमीटर लम्बी इंडियन ऑयल की मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का उद्घाटन किया। जिससे बिहार और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की जनता को भोजन बनाने का एलपीजी ईंधन सुलभ हो सकेगा। भारत और नेपाल की जनता के सुविधा के दृष्टिगत इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और स्टोरेज टर्मिनल भी उन्होंने राष्ट्र को समर्पित किया। जिससे न सिर्फ चम्पारण बल्कि नेपाल के लोगों को एलपीजी गैस सिलेण्डर सुविधा पूर्वक उपलब्ध हो सकेगा। प्रधानमंत्री ने 8700 करोड़ से अधिक की रेल, सड़क, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस से जुड़ी विभिन्न बुनियादी ढांचा सम्बंधी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनएच 28 ए पर निर्मित डबल लेन पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल खण्ड और एनए 104 पर बना डबल लेन का शिवहर-सीतामढ़ी खण्ड के सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया। भारत के प्रधानमंत्री गंगा नदी में निर्माण व एनएच 19 बाईपास के बाकरपुर-मानीकपुर खण्ड सड़क मांर्ग में चार लेन निर्माण की परियोजना का शिलान्यास भी किया। कुल मिलाकर नरेन्द्र मोदी ने 12800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का सौगात दिया।