Thu. Oct 31st, 2024

 

ई.अजीत कुमार उर्फ़ श्याम पण्डित बने प्रदेश प्रवक्ता

पटना : बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज निवासी युवा जन प्रतिनिधि अजीत कुमार उर्फ़ श्याम पण्डित को भारतीय जनता पार्टी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ ने फिर प्रांतीय महत्वपूर्ण दायित्व सौंप दिया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा बिहार प्रदेश का श्याम पण्डित को प्रवक्ता बनाया गया है। उनके प्रवक्ता बनाये जाने पर राष्ट्रीय नेतृत्व जेपी नड्डा, अमित शाह, बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार प्रदेश संयोजक प्रमोद चंद्रवंशीजी, यूपी शर्मा और संजय निषाद को श्याम पण्डित ने साधुवाद दिया। मीडिया को ई.अजीत कुमार उर्फ़ श्याम पण्डित ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने जो दायित्व सौंपा है, उसका निर्वहन करने का सभी संभव प्रयास करूंगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply