Tue. Jul 1st, 2025

भिलाई निगम नें शहर में टैक्स वसूली करने वाली एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड को गलत गणना कर नोटिस जारी किया है। भवन के संपति कर का गणना गलत किए जाने के मामले में एजेंसी सें स्पष्टीकरण मांगा गया है। करीब 4 लाख 1 हजार 851 रुपएं अधिरोपित कर एजेंसी से वसूली के लिए नोटिस जारी किया है। स्व विवरण फार्म में गणना की दर गलत बताई गई थी।

 

Spread the love

Leave a Reply