तृतीय वार्षिकोत्सव की मुख्य अतिथि विधायक रश्मि वर्मा होंगी
नरकटियागंज : नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लौरिया प्रखंड के सिस़ई पंचायत स्थित देवराज पब्लिक स्कुल का तृतीय वार्षिकोत्सव 09 मार्च 2024 को होना सुनिश्चित है। जिसमें मुख्य अतिथि नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा होंगी। उपर्युक्त जानकारी स्कूल के (फाउंडर) संस्थापक सेवानिवृत शिक्षक हाजी म. इस्कुल्लाह ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव में प्रखंड प्रमुख शम्भु तिवारी, ई. नौशाद व आशुतोष मल्ल भी शामिल होंगे। वार्षिकोत्सव के बारे में विद्यालय के निदेशक ई.अफरोज आलम ने बताया कि शिक्षा और संस्कार ही जीवन को नया रुप देते हैं। हमे समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिये प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओ को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर भी दिया जाता है।इसमे देशभक्तिपूर्ण नाटक, फैंसी ड्रेस प्रतियोगीता का आयोजन भी होने हैं। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओ को पुरस्कृत भी किया जायेगा। उपर्युक्त वार्षिकोत्सव के लिए आयोजित बैठक में प्राचार्य राजा कुमार, शिक्षक अभीषेक कुमार, निप्पू कुमार, विनय कुमार, नाहिदा परवीन, पूजा कुमारी, शगुफ्ता परवीन के साथ अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।