अग्नि सुरक्षा पर मॉक ड्रिल एवं ऑडिट सम्पन
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला में अग्निशमन विभाग ने बदलते मौसमों में अग्नि सुरक्षा नियमों के अनुपालन पर बल दिया है। आगजनी की घटना से बचने के लिए, उपर्युक्त बातें की गणेश शंकर विद्यार्थी, अग्निशमालय प्रभारी पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के खिरिया घाट में एक निजी विवाह भवन का ऑडिट किया गया। श्री विद्यार्थी ने बताया कि जिला मुख्यालय के विभिन्न थाना क्षेत्रो में लगभग आधा दर्जन पंचायत में मॉक ड्रिल कर लोगों को आगजनी सुरक्षा के उपाय की जानकारी दी गई। आमजनो एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मौक मॉक ड्रिल कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर विभाग के कई कर्मी मौजूद रहे।