Sat. Dec 21st, 2024
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज में ड्यूटी पर जा रहे नरकटियागंज न्यू स्वदेशी सुगर मिल के एककर्मी को नशा में धुत बाइक सवार ने ठोकर मार दी। ठोकर लगने से चीनी मिल कर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल मिल कर्मी यूपी के उन्नाव जिला के माखी थाना के बझेड़ा गांव निवासी सुदेश कुमार बताया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद घायल व्यक्ति को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है। दूसरी तरफ ठोकर मार भाग रहे युवक को लोगो ने पकड़कर धुनाई किया तत्पश्चात पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार युवक साठी थाना के सोमगढ़ गांव निवासी राजू पटेल बताया गया है। अस्पताल पहुँचे शराबी ने 112 पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार भी किया। बताया जाता है कि चीनी मिल कर्मी सुदेश ड्यूटी के लिए पकड़ी ढाला चौक पर जाने के क्रम में विपरीत दिशा से बाइक चालक ने ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार कि चीनी मिल कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया। भागने की फिराक में दबोचे गए बाइक सवार को लोगों ने पकड़कर पीटा फिर 112 टीम को सौंप दिया। बताया जाता है कि बाइक चालक शराब के नशा में इतना चूर कि उसने 112 पुलिस कर्मी के साथ दुर्व्यवहार भी किया।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम अंतर्गत एफआईआर कर उसे न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply