Mon. Sep 15th, 2025

अंजोरा। शिवनाथ नदी के किनारे में बसें गांव भोथली में 31 साल के भाति इस साल भी बसंत पंचमी के शुभवसर पर तीन दिवसीय संगीतमय रामकथा दिनाँक 16 से 17 एव 18 फरवरी को रखा गया है। जिसमें जय गुरुदेव हरी र्कीतन मानस परिवार कथावाचक श्री कामता प्रसाद शरण जी महाराज कुडेरा दादर गरियाबंद के मुखरबिंद से रामकथा का रसपान करना है। जिसका आयोजन जय भारत मानस मंडली जय भारत सरस्वती उत्सव समिति एंव समस्त गांव वासी गांव भोथली के तत्वाधान में रखा गया है।

Spread the love

Leave a Reply