ओवरलोड ईंट लदे, दो ट्रैक्टर ट्राॅली पुलिस ने जप्त किया
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया की पुलिस ने ईंट लदे ओवरलोडेड दो ट्रैक्टर ट्राॅली को गुरुवार को जप्त किया है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि ओवरलोडिंग के विरुद्ध पुलिस व परिवहन विभाग अभियान चला रहे है। उसी क्रम में ऐसे वाहन को जप्त किया जा रहा है। विगत कुछ दिन पहले परिवहन विभाग व पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान सात ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक जप्त किए गये। जिनसे लगभग 15 लाख रुपए दण्ड राशि राजस्व मद में जमा किया गया। पुलिस ने ओवरलोडिंग के विरुद्ध अभियान संचालित किया है, जिससे वैसे लोगों में अफरा तफरी मची हुई है। जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद के अनुसार ओवरलोडेड व अन्य अनियमिताओं में सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश है। अतिशीघ्र ओवरलोडिंग, इंश्योरेंस व प्रदूषण जैसी कमी पर लगाम लगाएंगे।
Post Views: 153