Mon. Jun 30th, 2025

भिलाई विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में ऐसे लोगो का आधार अपडेट पहले कराया गया जो बीमार या फिर दिव्यांग थे। निगम आयुक्त आशीष देवांगन नें ऐसे लोगो का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए थे। द्वितीय चरण के अंतिम दिन जोरातराई और कल्याणी मंदिर के सामने मंच पर शिविर लगाया गया। दोनो ही श्वििर में 7 हजार से अधिक नागरिको नें विशेष रुप सें राहत पहुंचाने के निर्देश दिए थे। जो लंम्बे समय से बीमार है। या फिर दिव्यांग है। बीमारी की वजह से कार्यालय तक की दूरी तय करने में असमर्थ है। आयुक्त के निर्देश पर निगम कर्मचारीयों ने शिविर स्थान पर पृथक व्यवस्था कर दिव्यांग हितग्राहियो को लाभ पहुंचाया।

Spread the love

Leave a Reply