Mon. Sep 15th, 2025

आदर्श महिला समिति कर्मचारी नगर दुर्ग का 26 वी स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि मेयर धीरज बाकलीवाल थे। विशिष्ट अतिथि आरएन वर्मा एल्डरमैन रत्ना नामदेव सत्यवती वर्मा पाषर्द संजय कोहले पार्षद भोला महोबिया थे। स्वागत भाषण में समिति की अध्यक्ष इन्दु ढोक ने संस्था के कार्यो की जानकारी दी इसके बाद दीदी बैंको की पदाधिकारी रेखा पराते मीना पटले अनसुइया राजश्री बासवे टी पदमा सुषमा मालिक विशाखा खापर्डे आदि को शील्ड देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल स्पर्धाए भी हुई। हाउजी में प्रथम सविता वर्मा द्वितीय अनाया घोरमोडे पिरामिड प्रतियोगिता में पहला रेखा पराते द्वितीय ज्योति वासनिक गु्रप डांस में अनिता रामटेके प्रेमलता भरने। पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply